ग्रह मिलन।
दोस्तों, आज 4 जुलाई 2015 को दो चाँद होगें। जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। इस दिन मंगल ग्रह बहुत चमकीला होगा बिल्कुल पूरे चाँद की तरह जिसे खाली आँखों से देखा जा सकता है। इस दिन धरती से 34.65 मील की दूरी पर होगा। इस दिन आधी रात 12:30 बजे इसे देखना ना भूले क्योंकि तब आसमान में दो चाँद दिखाई देंगें। ऐसा दोबारा 2287 में होगा। सभी शेयर करें क्योंकि जो अभी जिंदा हैं वो इसे दोबारा नहीं देख पायेंगें।
दोस्तों, आज 4 जुलाई 2015 को दो चाँद होगें। जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। इस दिन मंगल ग्रह बहुत चमकीला होगा बिल्कुल पूरे चाँद की तरह जिसे खाली आँखों से देखा जा सकता है। इस दिन धरती से 34.65 मील की दूरी पर होगा। इस दिन आधी रात 12:30 बजे इसे देखना ना भूले क्योंकि तब आसमान में दो चाँद दिखाई देंगें। ऐसा दोबारा 2287 में होगा। सभी शेयर करें क्योंकि जो अभी जिंदा हैं वो इसे दोबारा नहीं देख पायेंगें।
जय श्री कृष्णा...
ReplyDelete